सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को होंगे हरसंभव उपाय

बागेश्वर में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस और आरटीओ समन्यवय बनाकर काम करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:06 PM (IST)
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को होंगे हरसंभव उपाय
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को होंगे हरसंभव उपाय

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस और आरटीओ समन्वय बनाकर काम करेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य करेंगे। नियमों के बारे में लोगों को बताएंगे और जागरूक भी करेंगे। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण किया जा सके। सड़क पर आवाजाही को सुगम, सुरक्षित यात्रा विभागों की प्राथमिकता है। अधिशासी अभियंता सड़कों का निरीक्षण करें और सुरक्षा के लिहाज से कारगर उपाय किए जाएं। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सड़क सुधारीकरण और मरम्मत का काम तत्काल किया जाए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगाए जाएं और स्पीड ब्रेकर आदि भी बनाएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, उपजिलाधिकारी और पुलिस संयुक्त रूप से चेकिग अभियान चलाएं। इसके लिए पूर्ण कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण होने के बाद डामरीकरण हो गया है। उनका एसडीएम और ईई संयुक्त निरीक्षण करेंगे। निर्माण की गुणवत्ता की जांच करेंगे और गुणवत्ताविहीन कार्य को दोबारा कराएंगे। शहर में जाम की स्थिति से निजात पानी के लिए पाíकंग की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने सड़क किनारे अवैध निर्माण, अतिक्रमण, होíडग्स आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ओवर स्पीड, वाहन चालते समय मोबाइल का प्रयोग, शराबी पीकर वाहन चलाने और रात में चेकिग अभियान के निर्देश दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जयवर्धन शर्मा, राकेश चंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार, मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेंद्र सकलानी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी