बागेश्वर में 148 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

बागेश्वर जिले में दूसरे दिन 148 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड 19 का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 12:12 AM (IST)
बागेश्वर में 148 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन
बागेश्वर में 148 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिले में दूसरे दिन 148 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। टीके के बाद किसी प्रकार की कोई दिक्कत सामने नहीं आई।

सोमवार सुबह दस बजे जिला मुख्यालय में बनाए गए दो केंद्रों मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बिलौना व जिला अस्पताल में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हुआ। 171 स्वास्थ्य कर्मियों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 148 लोगों को टीके लगे। बिलौना में बने केंद्र में 84 कर्मियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 74 आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। वहीं जिला अस्पताल में बने केंद्र में कुल पंजीकृत 87 में से 74 लोगों का ही टीकाकरण हुआ। दूसरे दिन भी पहली पंक्ति के कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन का कोई बुरा प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ रहा है। भ्रम की स्थिति नहीं है। लोगों को भी वैक्सीन को लेकर अफवाह नहीं फैलानी चाहिए।

वैक्सीनेशन को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई थी। सीएमओ डा. बीडी जोशी ने बताया कि कुछ लोगों को बीमार होने के कारण टीका नहीं लगाया गया। वहीं गर्भवतियों को भी टीके नहीं लगे। टीका पूरी तरह सुरक्षित

जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. एजेल पटेल, डा. असद अब्बास, डा. एलएस बृजवाल, डा. पंकज पंत, डा. देवेश तिवारी, डा. गुंजन, डा. नसीम ने टीका लगाने के बाद बताया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका लगाने के बाद कोई दिक्कत नही हुई। ----------

टीकाकरण के बाद किसी को कोई दिक्कत नही हुई। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। मंगलवार को भी टीकाकरण जारी रहेगा।

-डा. बीडी जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी