चाय बागान से युवाओं को मिलेगा रोजगार : गोविंद

पहाड़ पर चाय बागान विकसित कर यहां के लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 10:52 PM (IST)
चाय बागान से युवाओं को मिलेगा रोजगार : गोविंद
चाय बागान से युवाओं को मिलेगा रोजगार : गोविंद

संवाद सहयोगी, भिकियासैंण (चौखुटिया) : पहाड़ पर चाय बागान विकसित कर यहां के लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। इससे जहां गांवों से पलायन थमेगा, वहीं लोगों की आमदनी में इजाफा हो सकता है। उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा उत्तराखंड टी-टूरिज्म प्रदेश के रूप में पहचान बनाएगा। यह बात टी- बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल ने मंगलवार को यहां आयोजित बैठक में कही।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने का आह्वान किया। कहा कि गांव- गांव में संगठन को मजबूत बनाएं। वह स्याल्दे, सल्ट व देघाट होते हुए यहां पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तथा जुलूस के शक्ल में पूरे बाजार में धूमे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी व संचालन मदन मेहरा ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह बिष्ट, पान सिंह मावड़ी, तारा द शर्मा, गोबिंद सिंह रावत, निर्मला शर्मा, प्रकाश जोशी, संदीप, आनंद कड़ाकोटी, रमेश चंद्र, जीवन सिंह, संजय अग्रवाल, देव गिरि, सुरेंद्र सिंह, हर सिंह, गोपाल बिष्ट, बाला दत्त, तारा सिंह व लाल सिंह आदि मौजूद थे।

----------------------------

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

देघाट, चौखुटिया : इससे पूर्व स्याल्दे के बल्मरा में दर्जा राज्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ में टी-बेल्ट विकसित कर लोगों को रोजगार व पर्यटन से जोड़ने की दिशा में कार्य होगा। जौरासी बेल्ट को चाय बागान पट्टी बनाने की बात भी कही। इस मौके पर अध्यक्ष पूरन रजवार, भगवत सिंह, कुंदन लाल, भीम सिंह रावत, जगत सिंह, राधा रमण उप्रेती, प्रेम गिरि, हरी दत्त, कैलाश चंद्र पपनोई, चंदन मनराल, नंदन सिंह, श्याम सिंह, बहादुर सिंह, भुवन सिंह व कृपाल दत्त आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी