अल्मोड़ा में शहीद दिनेश सिंह को नमन करने उमड़े युवा

अल्मोड़ा में कारगिल युद्ध के रणबांकुरे शहीद दिनेश सिंह बिष्ट को नमन करने युवा उमड़ पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:23 PM (IST)
अल्मोड़ा में शहीद दिनेश सिंह को नमन करने उमड़े युवा
अल्मोड़ा में शहीद दिनेश सिंह को नमन करने उमड़े युवा

संस, अल्मोड़ा : कारगिल युद्ध के रणबांकुरे शहीद दिनेश सिंह बिष्ट को नमन करने युवा समाजसेवी एवं नौजवान फलसीमा गांव में बने शहीद स्मारक पर पहुंचे। जांबाज दिनेश सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। रंगकर्मी मनोज सनवाल ने कहा कि वीर सपूत दिनेश सिंह का मां भारती के लिए दिया बलिदान हमेशा याद रहेगा। शहीद के भाई भूपाल सिंह बिष्ट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष विजय गुड्डू भट्ट, नंदन सिंह, बहादुर सिंह बोरा, नरेंद्र सिंह बिष्ट, कुंदन कृष्ण, हरीश सिंह, अभिषेक, प्रकाश नैनवाल आदि मौजूद रहे।

========

एसएसबी, वन कर्मियों व ग्रामीण भी जुटे

अल्मोड़ा: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डीआइजी अनुज थपलियाल के निर्देशन में शौर्य दिवस पर शहीदों की याद में वन पंचायत स्यूना व बडगल रौतेला में पौधे रोपे गए। इस दौरान उपकमांडेंट शैलेंद्र पांडे व शैलेश कुमार, सहायक सेनानायक विठ्ठल जोशी, निरीक्षक अजय सिंह, नरेश कुमार के साथ ही ग्राम प्रधान कुबेर सिंह बिष्ट, हरीश रौतेला, वन दारोगा हरीश बिष्ट, सरपंच विशन राम आदि शामिल रहे।

========

शहीदों की याद में लगाए पौधे

द्वाराहाट: शौर्य दिवस पर जीआइसी बटुलिया में यूथ एंड इको क्लब की पहल पर कारगिल शहीदों की याद में बहूपयोगी बांज, पदम आदि पौधे लगाए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य भावना, इको क्लब प्रभारी जेपी तिवारी, संतोष पांडे, रोहिताश सिंह, कैलाश कांडपाल, हेमंत जोशी, अर्चना बुधानी, हरीश रावत, श्यामगिरि आदि मौजूद रहे। पौधे रोप किया शहीदों को याद

संस, रानीखेत : कारगिल शहीदों की याद में यहां पौधे रोपे गए। रोपित पौधों की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। कैंट बोर्ड के सीईओ के अनुसार इस वर्ष दस हजार पौधे रोपित करने का संकल्प लिया गया है।

कारगिल दिवस पर कैंट बोर्ड व वन विभाग ने संयुक्त रूप से पौधारोपण अभियान चलाया। छावनी क्षेत्र के साथ ही होमफॉर्म, चौबटिया, माल रोड आदि क्षेत्रों में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। कैंट बोर्ड सीईओ अभिषेक आजाद ने चिनार का पौधा रोप अभियान शुरू किया। वन क्षेत्राधिकारी कमल फर्त्याल ने पौधों की सुरक्षा करने का आह्वान किया। इस दौरान छावनी परिषद अधीक्षक रमा नेगी, डा. पवन तिवारी, स्वच्छता अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, राजेंद्र पंत, चंदन कुमार, डीएस राणा, शकील अहमद, चंद्रभानु सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी