वरिष्ठ कलाकारों की मौजूदगी में युवा सीख रहे है अभिनय के गुर

संवाद सहयोगी, ताड़ीखेत (रानीखेत) : पर्वतीय क्षेत्रों में रामलीला के मंचन की तैयारी जोरों पर ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:05 PM (IST)
वरिष्ठ कलाकारों की मौजूदगी में युवा सीख रहे है अभिनय के गुर
वरिष्ठ कलाकारों की मौजूदगी में युवा सीख रहे है अभिनय के गुर

संवाद सहयोगी, ताड़ीखेत (रानीखेत) : पर्वतीय क्षेत्रों में रामलीला के मंचन की तैयारी जोरों पर है। देर रात तक हारमोनियम की धुन व तबले की थाप पर वरिष्ठ कलाकार युवाओं को गायन व अभिनय के गुर सीखा रहे हैं। रामलीला मंचन के लिए युवाओं का जोश भी कम नहीं है।

ताड़ीखेत की रामलीला की अपनी अलग ही पहचान है। करीब 90 वर्ष पुरानी रामलीला मंचन की जीवंत प्रस्तुति के लिए जन्मदिन केंद्र में युवा व वरिष्ठ कलाकारों को तालीम दी जा रही है। हारमोनियम उस्ताद आनंद राम व तबले पर पूरन चंद्र काडपाल की देखरेख में कलाकारों को दक्ष बनाया जा रहा है। रामलीला कमेटी अध्यक्ष धन सिंह नेगी के अनुसार रामलीला मंचन प्रथम नवरात्रि से किया जाएगा। इस दौरान निदेशक मनोज रावत, प्रमोद रावत, पूरन सिंह नेगी, दीपक जोशी, नीरज गोस्वामी, दीपक बिष्ट, विनोद रावत, भरत सिंह रौतेला, मोहन सिंह नेगी, ज्ञान सिंह खाती, मदन बिष्ट, कुलदीप कार्की व मंजीत भगत आदि सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी