तेज हवा व हल्की बारिश से फिर लौटी सर्दी

पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के बाद शाम को मौसम ने फिर करवट ले ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 11:37 PM (IST)
तेज हवा व हल्की बारिश से फिर लौटी सर्दी
तेज हवा व हल्की बारिश से फिर लौटी सर्दी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के बाद शाम को मौसम ने फिर करवट ले ली। तेज हवाओं के साथ बारिश ने ठंड और बढ़ा दी। अलबत्ता, बीते रोज अच्छी बारिश व बादलों के कारण पाले से काफी हद तक निजात मिल गई है। जिले व आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

बीती रविवार को करीब 10 घंटे तक लगातार बारिश ने सूखे ठंड की चपेट में आए पर्वतीय क्षेत्रों को काफी राहत दी थी। साथ ही वर्षा ने सिंचाई को तरस रहे खेतों को भी संजीवनी दी। बीते सोमवार व मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहे। बीच बीच में सूर्यदेव ने सर्दी में नरमी का अहसास भी कराया। हालांकि धूप की तीव्रता कम रही। इधर मंगलवार की शाम आसमान में घने बादल घिर आए। तेज हवा के बीच हल्की वर्षा होने से ठंड का प्रकोप फिर बढ़ गया। मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ने से बाजार में समय से पहले ही सन्नाटा पसर गया। दुकानें भी अन्य दिनों की तुलना में जल्दी बंद हो गई। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव सेंकते नजर आए। वहीं नगर पालिका के अलाव व्यवस्था प्रभारी रूप सिंह ने बताया कि राहगीरों व असहाय लोगों को सर्दी में राहत दिलाने के मकसद से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। वर्षा व संभावित हिमपात को देखते हुए नगर क्षेत्र में कुछ और स्थान अलाव जलाने के लिए चयनित किए जा रहे हैं। जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी