नगर के मोहल्लों में पेयजल समस्या बरकरार

संस अल्मोड़ा नगर के विभिन्न मोहल्लों में पेयजल की समस्या बरकरार है। बद्रेश्वर वार्ड के थपलिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:45 PM (IST)
नगर के मोहल्लों में पेयजल समस्या बरकरार
नगर के मोहल्लों में पेयजल समस्या बरकरार

संस, अल्मोड़ा : नगर के विभिन्न मोहल्लों में पेयजल की समस्या बरकरार है। बद्रेश्वर वार्ड के थपलिया, तिलकपुर में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित समय से कम होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने इस व्यवस्था में जल्द सुधार किए जाने की मांग जल संस्थान के उच्चाधिकारियों से की है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि जल संस्थान लोगों की जरूरत के हिसाब से उन्हें पेयजल मुहैया नहीं करा पा रहा है। इससे उन्हें अपनी आवश्यकता की पूर्ति आसपास के धारों, नौलों से करनी पड़ रही है। इसमें उनका अनावश्यक समय जाया हो रहा है। उनका कहना है कि गर्मी में पेयजल संकट रहा, बारिश के मौसम में भी अक्सर पेयजल व्यवस्था बाधित रही। और अब दोनों मौसम बीत जाने के बाद भी लोगों को निर्धारित समय तक पेयजल आपूर्ति की जा रही है। निर्धारित एक घंटे के बजाय मात्र 30 व 40 मिनट तक पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिससे लोगों की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है। वार्ड के शुकदेवानंद पांडे, एमएस मटेला, राजेंद्र सिंह, आनंद बल्लभ, खजान कांडपाल समेत अनेक लोगों ने निर्धारित समय तक पेयजल की आपूर्ति किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी