बडियार क्षेत्र के कई गांवों में गहराया पेयजल संकट

संवाद सहयोगी, दन्यां: विकासखंड लमगड़ा के अन्तर्गत कई गांवों में पेयजल की जबर्दस्त किल्लत हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 12:05 AM (IST)
बडियार क्षेत्र के कई गांवों में गहराया पेयजल संकट
बडियार क्षेत्र के कई गांवों में गहराया पेयजल संकट

संवाद सहयोगी, दन्यां: विकासखंड लमगड़ा के अन्तर्गत कई गांवों में पेयजल की जबर्दस्त किल्लत हो रही है। विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत नहीं हो पाई है। पानी के लिए गुस्साये लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

विकासखंड लमगड़ा के अन्तर्गत बडियार बिष्ट, बडियार रैत, फूटा, सैलोनी आदि गांवों के लिए लगभग तीस साल पूर्व गींगाड़- बडियार बिष्ट नाम से पेयजल योजना निर्माण किया गया था। योजना के श्रोत में अभी भी पर्याप्त पानी है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह बिष्ट भइया ने बताया कि इस योजना का उचित रख रखाव न होने से आजकल कई महिनों से इसमें पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि गीगाड़ गधेरे में पर्याप्त पानी इस गर्मी के सीजन में भी है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। वे हमेशा उपभोक्ताओं के साथ टाल मटोली कर रहे हैं। इधर पानी के लिए परेशान कई गांवों की महिलाओं ने बताया कि पीने के पानी के लिए उन्हें गाड़ गधेरों की टोह लेनी पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर गीगाड़ - बडियार बिष्ट पेयजल योजना की उचित मरम्मत नहीं हुई तो पानी से परेशान सभी महिलाएं आंदोलन करने को बाध्य होंगीं।

chat bot
आपका साथी