शिलापट पर नाम न देख वार्ड सदस्यों का हंगामा

अल्मोड़ा जिले की भिकियासैंण नगर पंचायत प्रशासन व सदस्यों के बीच रार बढ़ती जा र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:42 PM (IST)
शिलापट पर नाम न देख वार्ड सदस्यों का हंगामा
शिलापट पर नाम न देख वार्ड सदस्यों का हंगामा

संस, भिकियासैंण (अल्मोड़ा) : नगर पंचायत प्रशासन व सदस्यों के बीच रार बढ़ती जा रही है। रामगंगा नदी में कचरा बहाने पर उठे बवंडर के बाद अब पंचायत क्षेत्र की कई योजनाओं का एक साथ शिलान्यास किए जाने पर भाजपा मंडल इकाई व नाराज सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप था कि शिलापट में उनका नाम तक दर्ज नहीं किया गया। घंटेभर बाद पहुंचे एसडीएम व प्रभारी ईओ राहुल शाह के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।

नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को 88.46 लाख रुपये से छह बहुप्रतीक्षित योजनाओं का शिलान्यास हुआ। इसमें मुख्य अतिथि विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष करन सिंह माहरा पहुंचे ना ही विशिष्ट अतिथि डीएम नितिन सिंह भदौरिया। प्रभारी इओ एवं एसडीएम राहुल शाह के छुट्टी से वापस आने पर आनन-फानन में शिलान्यास कार्यक्रम रखे जाने का आरोप लगा असंतुष्ट वार्ड सदस्य व भाजपा नेता नाराज हो गए। उनका तर्क था कि शिलान्यासपट पर विधायक का नाम दर्ज किया गया। मगर सासद को महत्व नहीं दिया गया। जिन योजनाओं के प्रस्ताव सदस्यों व भाजपाइयों ने दिए थे, उनका तक जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने एक साथ योजनाओं के शिलान्यास को खानापूरी करार देकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने शिलापट से अनभिज्ञता जता दी।

शिलापट हटा तो थमा हंगामा

हंगामे के कारण पूर्वाह्न 11 बजे होने वाला शिलान्यास एसडीएम के पहुंचने के बाद पौने 12 बजे हो सका। नाराज सदस्यों व भाजपाइयों का आरोप था कि जनहित के कार्यो की अनदेखी कर बड़े बजट की योजनाओं का जल्दबाजी में शिलान्यास कराना कई सवाल उठा रहा है। हंगामा करने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र बिष्ट, मनोनीत सदस्य संजय अग्रवाल, सदस्य नरेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह जीना, गोपाल बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, संदीप खुल्बे शामिल रहे। इधर एसडीएम के समझाने व शिलापट हटाए जाने पर मामला शांत हुआ। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि देवगिरि, मदन सिंह मेहरा, महिपाल बिष्ट, लक्ष्मीदत्त नैलवाल, बालमनाथ, विजय लटवाल, बालम सिंह, दामोदर असनोड़ा, लाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी