गांव बचाओ संघर्ष समिति भड़की

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नगर के आसपास के ग्राम पंचायतों को पालिका में मिलाए जाने के विरोध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:16 PM (IST)
गांव बचाओ संघर्ष समिति भड़की
गांव बचाओ संघर्ष समिति भड़की

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नगर के आसपास के ग्राम पंचायतों को पालिका में मिलाए जाने के विरोध में गांव बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहा आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। समिति ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस ज्ञापन में ग्रामीणों के हित में जल्द समस्या का निराकरण किए जाने का अनुरोध किया गया है।

शनिवार को दुगालखोला, रैलापाली, इंद्रा कॉलोनी, खगमराकोट के ग्रामीण गांधी पार्क पर एकत्र हुए। उन्होंने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की। साथ ही ग्रामीण जुलूस की शक्ल में ज्ञापन देने के लिए कलक्ट्रेट की ओर रवाना हुए। लेकिन वहां पहले से ही तैनात पुलिस ने ग्रामीणों को कलक्ट्रेट गेट पर ही रोक लिया। इस पर ग्रामीण पुन: गांधी पार्क पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी विवेक राय धरना स्थल पहुंचे और ज्ञापन प्राप्त किया। धरने पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष महंत योगी सुंदर नाथ, अंबी राम, केपी जोशी, घनश्याम गुरूरानी, मीरा देवी, रिंकू आर्या, रंजना टम्टा, सावित्री देवी, हर्ष कनवाल, चंदन रावत, मुकेश जोशी, गिरीश जोशी, निर्मला भट्ट, नीता थापा, निर्मल गुणवंत, पूनम देवी, देवी दत्त लखचौरा, विद्या दुर्गापाल, कमला देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी