अल्मोड़ा में बेरोजगार युवाओं ने माल रोड पर तले पकौड़े

अल्मोड़ा में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:13 PM (IST)
अल्मोड़ा में बेरोजगार युवाओं ने माल रोड पर तले पकौड़े
अल्मोड़ा में बेरोजगार युवाओं ने माल रोड पर तले पकौड़े

संस, अल्मोड़ा : युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। केंद्र सरकार को युवा विरोधी करार देते हुए माल रोड पर पकौड़े तल कर नीतियों पर सवाल उठाए। आरोप लगाया कि सरकारी विभागों में तमाम पद रिक्त पड़े होने के बावजूद अब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। तंज कसा कि चुनाव करीब देख लगातार घोषणाएं कर आमजन को गुमराह किया जा रहा है।

युकां कार्यकर्ता शुक्रवार को माल रोड पर चौघानपाटा में जुटे। पहले केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया। फिर पकौड़े तल कर पीएम मोदी की नीतियों के खिलाफ गुबार निकाला। प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला ने कहा कि बगैर किसी मंथन के लाकडाउन व इससे पूर्व नोटबंदी ने देश को बेहाल किया। बेरोजगारी का ग्राफ आसमान छूने लगा है। रिक्त पद भरे जाने के बजाय युवाओं के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। कहा कि पेट्रोल का दाम 100 रुपये के पार पहुंच गया है। रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं के साथ ही खाद्य तेल की कीमतें बढ़ा दिए जाने से मध्यम व गरीब वर्ग मुश्किल में है। युवाओं ने बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए स्वरचित गीतों के जरिये विरोध दर्ज कराया। इस दौरान मनीष तिवारी, गौरव अवस्थी, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला, अनिरुद्ध सागा, पंकज कनवाल, हसन, भूपेंद्र भोज, हिमाशु कनवाल, उमेश बिष्ट, करन बिष्ट, पंकज खंपा, गोपाल सिजवाली, अमर बोरा, नंदन किशोर आर्या आदि मौजूद रहे।

=========

स्याल्दे में केंद्र सरकार का पुतला फूंका

स्याल्दे: काग्रेसियों ने वरिष्ठ नेत्री गंगा पंचोली की अगुआई में प्रदर्शन किया। महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। राज्य सरकार का पुतला फूंक सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती शुरू करने की पुरजोर मांग भी उठाई। इस मौके पर कुशलानंद, भूपाल रावत, भुवन सिंह, इंद्र सिंह, संजय सिंह, संतोषपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी