अल्मोड़ा आकाशवाणी के दो एफएम ट्रांसमीटर शुरू

संस अल्मोड़ा शहर और आसपास के कस्बों के निवासी अब आकाशवाणी अल्मोड़ा एवं विविध भारती क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:20 PM (IST)
अल्मोड़ा आकाशवाणी के दो एफएम ट्रांसमीटर शुरू
अल्मोड़ा आकाशवाणी के दो एफएम ट्रांसमीटर शुरू

संस, अल्मोड़ा : शहर और आसपास के कस्बों के निवासी अब आकाशवाणी अल्मोड़ा एवं विविध भारती के प्रसारण एफएम चैनल पर भी सुन सकेंगे। आकाशवाणी के 35वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को पपरशैली क्षेत्र में स्थित प्रेषित भवन से दो एफएम ट्रांसमीटर्स की शुरुआत कर दी गई है। वहीं इस अवसर पर आकाशवाणी के सभागार में गोष्ठी भी की गई।

आकाशवाणी अल्मोड़ा के कार्यालय अध्यक्ष प्रतुल जोशी ने बताया कि मंगलवार से शुरू किए गए एक पांच किलोवाट के ट्रांसमीटर से आकाशवाणी अल्मोड़ा के कार्यक्रमों का प्रसारण होगा। वहीं एक किलोवाट का दूसरा ट्रांसमीटर मुंबई से प्रसारित विविध भारती कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा। एफएम ट्रांसमीटर्स के आने से आकाशवाणी अल्मोड़ा के प्रसारण अब ज्यादा स्पष्ट रूप से सुने जा सकेंगे। गौरतलब है कि 15 जून 1986 में आकाशवाणी अल्मोड़ा की स्थापना हुई थी। शुरुआती दौर से वर्तमान तक आकाशवाणी अल्मोड़ा का ट्रांसमीटर एक किलोवाट की क्षमता से मीडियम वेब पर प्रसारण कर रहा था। वर्तमान में आकाशवाणी के सभी केंद्र मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होने के कारण अब आकाशवाणी के प्रसारण बड़े पैमाने पर श्रोताओं द्वारा सुने जा रहे हैं। गोष्ठी में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मुख्य अतिथि आकाशवाणी अल्मोड़ा के पूर्व कार्यालयाध्यक्ष मनोहर सिंह बृजवाल एवं आकाशवाणी के कर्मचारियों ने कई संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक संतोष चंद्र ने किया। इस दौरान संजय जोशी, अंजु पांगती, दीपिका पंत, पीआर पंचपाल, चंदन प्रसाद, एसएस महर, सावित्री महर, उषा पंत, श्रीकृष्ण पांडे, ललित जोशी, बसंत कनवाल, सुनील कुमार, चंद बल्लभ तिवारी, नरेश चौहान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी