मौन रखकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:39 PM (IST)
मौन रखकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
मौन रखकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर आक्रोश के स्वर दूर ग्रामीण इलाकों में भी गूंज उठे हैं। शनिवार को यहां रामपुर क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व युवाओं ने पाक के खिलाफ नारेबाजी कर इस घटना की तीव्र निंदा की एवं दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर गजेंद्र नेगी, कृष्णा नंद, मोहन सिंह, हीरा सिंह, जगत सिंह, पान सिंह, नंदा बल्लभ, नवीन नैनवाल, खीमानंद, महेशानंद, भवान सिंह मेहरा, दलील सिंह, चंदर सिंह, भवान सिंह राणा, बाला दत्त, नंदन सिंह व ध्यान सिंह आदि मौजूद थे।

------------------------

भतरौजखान: यहां भी व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारियों व लोगों ने पकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया एवं नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधान कैलाश पंत, चंदन कड़ाकोटी, हरीश नैनवाल, प्रकाश सती, पंकज पंत, नरेश जोशी, हरीश भट्ट, पूरन चंद्र बधानी व बीरें पंत आदि ने भागीदारी की।

-------------------------

भिकियासैंण: यहां राजकीय महाविद्यालय में आयोजित शोक सभा में हमले में शहीद हुए सैनिकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

-------------------------

देघाट : देघाट के व्यापारियों ने जलूस निकालकर सैनिकों के सम्मान में नारे लगाए एवं पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की पुतला दहन किया। इसमें अध्यक्ष अशोक तिवारी, बीरेंद सिंह रावत, भवान गिरि, पूरन पालीवाल, हरीश बौरा, रामनंद, गोबिंद सिंह, बालम मैठानी, जगदीश, राजेंद्र बिष्ट व यशवंत बंगारी आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी