25 जनवरी तक करें मेडिकल कालेज का हस्तांतरण

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:38 PM (IST)
25 जनवरी तक करें मेडिकल कालेज का हस्तांतरण
25 जनवरी तक करें मेडिकल कालेज का हस्तांतरण

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को 26 जनवरी तक हर हाल में मेडिकल कॉलेज के भवन का हस्तांतरण करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि एमसीआई के मानक के अनुसार होने वाले सभी कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं।

राजकीय निर्माण निगम व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कालेज के अधिकांश कार्य जिनके लिए अधिकतम समय सीमा 28 फरवरी रखी गई है। उन्हें हर हाल में निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाना चाहिए। मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कालेज में जो भी पद भरे जाने हैं। उसकी सूचना अधीनस्थ चयन आयोग को समय से दे दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिन चिकित्सकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है उन्हें बेस चिकित्सालय में आपसी समन्वय से चिकित्सा कार्य में लगाया जाए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल कालेज के लिए जिस सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है उसका कार्य समय से पूरा कर लिया जाए। डीएम ने कहा है कि नर्सिग कालेज, ओपीडी, आवासीय भवन, इमरजेंसी, न्यू ओपीडी, इलेक्ट्रानिक सब स्टेशन समेत सभी कार्य पारदर्शिता के साथ पूरे कर लिए जाएं। बैठक में प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ. राम गोपाल नौटियाल ने मेडिकल कालेज के लिए हो रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सीएमओ विनीता साह, डॉ. एससी गढ़कोटी, राहुल साह, डॉ. दीपक गब्र्याल, विवेक अरोरा समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी