मूल्यांकन से पूर्व शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 11:54 PM (IST)
मूल्यांकन से पूर्व शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
मूल्यांकन से पूर्व शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। शनिवार को जीआईसी में मूल्यांकन से पूर्व शिक्षकों को मूल्यांकन का प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें शिक्षकों को मूल्यांकन की बारीकियों की भी जानकारी दी गई।

मूल्यांकन से पूर्व आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर दीपक पांडे व राजेश बिष्ट ने शिक्षकों को मूल्यांकन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में एक शिक्षक को अधिकतम चालीस और इंटरमीडिएट की तीस उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है। मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने कहा कि जीआईसी में बोर्ड की 78,744 कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर बोर्ड के 25 विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए आई हैं। जिनके मूल्यांकन के लिए 257 शिक्षकों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 131 शिक्षक हाईस्कूल और 126 शिक्षक इंटर की कापियों का मूल्यांकन करेंगे। जिसके लिए कुल 35 टेबिल लगाई गई हैं। प्रशिक्षण के बाद परीक्षकों ने पांच पांच उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डा. जीएस रावत ने किया। इस मौके पर डीईओ एचबी चंद्र, उप नियंत्रक पीके टम्टा समेत अनेक कर्मचारी और शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी