पर्यटन मंत्री करेंगे पर्यटन की कई योजनाओं का लोकार्पण

प्रदेश के पर्यटन मंत्री के जिला भ्रमण की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 05:19 PM (IST)
पर्यटन मंत्री करेंगे पर्यटन की कई योजनाओं का लोकार्पण
पर्यटन मंत्री करेंगे पर्यटन की कई योजनाओं का लोकार्पण

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : प्रदेश के पर्यटन मंत्री के जिला भ्रमण की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 13 व 14 जनवरी को जिला भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। संबंधित अधिकारी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्री कटारमल पहुंचकर केंद्र पोषित स्वदेश के तहत हेरिटेज सर्किट के तहत कटारमल में पर्यटन सुविधाओं के कार्यो, पर्यटन आवास गृह भतरौजखान, ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना के तहत ग्राम मावड़ा में पर्यटन विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे। वहीं पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन भी करेंगे। उन्होंने इस दौरान सूर्य मंदिर के पाíकंग स्थल में पर्यटन, संस्कृति व सिचाई विभाग के अधिकारियों से प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विकास अधिकारी से पर्यटन विभाग की प्रकाशित पुस्तिका में जिले के पर्यटन व धाíमक स्थलों की विस्तृत जानकारी देने को कहा ताकि पर्यटकों को पर्यटन स्थलों व धाíमक स्थलों की जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि पावर प्वाइंट के माध्यम से संस्कृति विभाग पर्यटन के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करेगा। उन्होंने मंदिर परिसर में पेयजल के लिए पेयजल टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि उनके आगमन को लेकर समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, मनोज मासीवाल, दिनेश नैनवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी