तीन रेजिडेंट डाक्टर बर्खास्त, वार्डन का हटाया

अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में बुधवार रात मारपीट व हंगामे के मामले में प्राचार्य ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन रेजिडेंट डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया है जबकि वार्डन को हटा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:33 PM (IST)
तीन रेजिडेंट डाक्टर बर्खास्त, वार्डन का हटाया
तीन रेजिडेंट डाक्टर बर्खास्त, वार्डन का हटाया

संस, अल्मोड़ा : मेडिकल कालेज में बुधवार रात मारपीट व हंगामे के मामले में प्राचार्य ने कड़ा रुख अपनाया है। एसोसिएट प्रोफेसर को वार्डन के दायित्व से हटा अन्य की तैनाती कर दी गई। वार्डन व एक जूनियर रेजिडेंट डाक्टर को कारण बताओ नोटिस थम दिया गया है। वहीं मारपीट कर हंगामा करने वाले तीन रेजिडेंट डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है।

मेडिकल कालेज में बुधवार को जमकर बवाल हुआ था। प्राचार्य डा. रामगोपाल नौटियाल के औचक निरीक्षण में अवकाश के बावजूद उपस्थिति पंजिका में हाजिरी का मामला पकड़े जाने के बाद यह नौबत आई। वार्डन के रूप में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. अनिल पाडे से प्राचार्य ने पूछताछ की। साथ ही उपस्थिति मामले में अनभिज्ञता जताने पर पेंच भी कसे थे। इससे तैश में आए वार्डन ने जूनियर रजिडेंट डाक्टर डा. भूपेंद्र कुमार के साथ हाथापाई कर दी थी। पीटे जाने का पता लगने पर साथी डाक्टर भड़क उठे थे। गुस्साए डाक्टरों ने वार्डन को पीट डाला। हालांकि रात में बेस पुलिस चौकी में मामला सुलटा लिया गया।

प्राचार्य डा. रामगोपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रातोंरात एसोसिएट प्रोफेसर प्रो.अनिल से वार्डन का दायित्व वापस ले लिया। उनके बदले डा. अमित कुमार सिंह को नियुक्त कर दिया गया है। वहीं हंगामे व मारपीट में शामिल तीन रेजिडेंट डाक्टर डा. हेमंत कुमार, डा. अक्षय यादव व डा. लनोकुम को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं हटाए गए वार्डन व जूनियर रेजिडेंट डाक्टर भूपेंद्र को कारण बताओ नोटिस भी थमा दिया गया है।

=====

'मामला गंभीर है। मेडिकल कालेज में अराजकता कैसे बर्दास्त कर सकते हैं। हास्टल वार्डन के पद पर डा.अमित कुमार सिंह को तैनात कर दिया गया है। शासन को भी लिखा जाएगा। मारपीट करने वाले तीन रेजिडेंट डाक्टर बर्खास्त कर दिए हैं।

- डा. राम गोपाल नौटियाल, प्राचार्य मेडिकल कालेज अल्मोड़ा'

chat bot
आपका साथी