एसएसजे परिसर में धरे गए तीन नकलची

सोबन सिंह जीना परिसर में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
एसएसजे परिसर में धरे गए तीन नकलची
एसएसजे परिसर में धरे गए तीन नकलची

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: कुमाऊं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के नौवें दिन तीन परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। इनमें दो छात्र एलएलबी व एक एमए (छठा सेमेस्टर) का है। तीनों की उत्तर पुस्तिकाओं व नकल सामग्री को सील कर कुमाऊं विवि प्रशासन को भेज दी गई हैं।

एसएसजे परिसर में बुधवार को अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पलियों में संचालित की गई। इसमें 608 परीक्षार्थी बैठे। सुबह की पाली में आतरिक निरीक्षण दस्ते ने एलएलबी के दो व एमए समाजशास्त्र अंतिम सेमेस्टर के एक छात्र को रंगेहाथ नकल करते पकड़ लिया। परीक्षा प्रभारी प्रो. प्रवीण बिष्ट ने बताया कि सुबह की पाली में एमए राजीनितिक शास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, मनोविज्ञान के अंतिम सेमेस्टर व विधि संकाय के छात्रों ने परीक्षा दी। पहली पाली में कुल पंजीकृत 360 में से 349 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 11 अनुपस्थित रहे। आतरिक निरीक्षण दस्ते में शामिल प्रो. जगत सिंह बिष्ट व डॉ. बीसी तिवारी के साथ ही परिसर निदेशक प्रो. नीरज तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) प्रो. जया उप्रेती, कुलानुशासक डॉ. अनील कुमार यादव ने संयुक्त निरीक्षण किया। परीक्षा प्रभारी प्रो. प्रवीण के अनुसार नकल करते धरे गए छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं सील कर कुमाऊं विवि प्रशासन नैनीताल को भेज दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी