अल्मोड़ा में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत

अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अपने चरम पर है। शनिवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:11 PM (IST)
अल्मोड़ा में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
अल्मोड़ा में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत

अल्मोड़ा: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अपने चरम पर है। शनिवार को जिले में 376 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है। जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1456 पहुंच गया है। कोरोना से जंग जीतकर अब तक 7378 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों का कुल आकड़ा 108 पहुंच गया है। शनिवार को ताकुला ब्लॉक में 78, ताड़ीखेत 38, द्वाराहाट 13, स्याल्दे 23, हवालबाग 11, लमगड़ा 84, स्याल्दे 23, रानीखेत लोकल 22, भैसियाछाना 31, भिकियासैण दो, धौलादेवी 16 व चौखुटिया में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा 35 केस अल्मोड़ा नगर व उसके आसपास के क्षेत्रों से हैं। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8942 पहुंच गई है। वहीं सक्रिय कोरोना संक्रमित 1456 हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह आकड़ा सौ के पार पहुंच चुका है। कोराना संक्रमण से मरने वाले कई मृतकों के परिजन तो उनके दाह संस्कार करने को भी राजी नहीं हैं। ऐसे में एसडीआरएफ के जवान उन्हें प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए श्मशान घाट भैसोड़ा फार्म में ले जाकर अंतिम संस्कार कर रहे हैं। एसडीआरएफ के एसआइ बालम सिंह बजेली ने बताया कि शनिवार को एसडीआरएफ की सरियापानी टीम ने कोरोना संक्रमित महिला के शव का भैसोड़ा फार्म में बनाए गए श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया। इस दौरान हेड कांस्टेबल लाल सिंह, कांस्टेबल पंकज डंगवाल, हरीश नाथ गोस्वामी, सुरेश बहुगुणा, ललित भाकुनी, सुमित राणा शामिल रहे।

-------

---

chat bot
आपका साथी