हल्द्वानी व रामनगर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

विकासखंड के सुदूर जीआइसी देवलीखेत खेल मैदान पर खेली जा रही चैलेंजर कप प्राइजमनी प्रतियोगिता जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:14 AM (IST)
हल्द्वानी व रामनगर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
हल्द्वानी व रामनगर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

संवाद सूत्र, ताड़ीखेत (रानीखेत) : विकासखंड के सुदूर जीआइसी देवलीखेत खेल मैदान पर खेली जा रही चैलेंजर कप प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबलों में अपने अपने मैच जीत कर डीवीएन हल्द्वानी व रामनगर एकादश की टीमों ने फाइनल में जगह बना ली है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाएगा। विजेता टीमों के भरत व सूर्यकांत को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

जीआइसी देवलीखेत में खेली जा रही प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला डीवीएनए हल्द्वानी व हिद क्लब रानीखेत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्द्वानी की टीम ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 179 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जबाव में हिद क्लब रानीखेत की पूरी टीम अंतिम ओवर में नौ विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। विजेता टीम के भरत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल रामनगर एकादश व चौखुटिया इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनगर की टीम ने छह विकेट खोकर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चौखुटिया की पूरी टीम 125 रन ही बना सकी। विजेता टीम के सूर्यकांत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। आयोजन मंडल के गणेश बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा। विजेता टीम को 51 हजार नकर व ट्राफी तथा उपविजेता को 25 हजार नकद व ट्राफी प्रदान की जाएगी। इस दौरान दिग्दर्शन रावत, मोहन बिष्ट, श्याम उपाध्याय, गिरीश रावत, उमेश बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, विशाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी