भुलाया नहीं जा सकता जांबाजों का बलिदान : मीणा

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर एसएसपी प्रह्लाद ना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:27 AM (IST)
भुलाया नहीं जा सकता जांबाजों का बलिदान : मीणा
भुलाया नहीं जा सकता जांबाजों का बलिदान : मीणा

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जांबाज शहीदों को नमन किया। मातृभूमि के लिए सर्वस्व बलिदान देने वाले पुलिस एवं अ‌र्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों व जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

पुलिस लाइन में सोमवार को शहीद स्मारक पर देश के लिए बलिदान देने वाले अमर सपूतों को सलामी दी गई। बीते वर्ष एसएसपी रुद्रप्रयाग रहते कप्तान मीणा ने समेत विभिन्न राज्यों के 40 सदस्यीय दल ने लेह लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किए थे। एसएसपी ने बताया कि 1959 में लेह में भारत भूमि की सुरक्षा करते सीआरपीएफ के दस जवानों ने सर्वाेच्च बलिदान दिया था। तब से इस दिन पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक सितंबर 2018 से इस वर्ष 31 अगस्त तक पूरे देश में 292 पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी कर्मचारियों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इन्हीं में झबरेड़ा थाना (हरिद्वार) में तैनात योगराज अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जान की बाजी लगा वीरगति को प्राप्त हो गए। मीणा ने मातहतों को ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर अशोक परिहार (प्रतिसार निरीक्षक), संतोष बगड़वाल (निरीक्षक एलआइयू), निरीक्षक डीआर वर्मा (प्रभारी चुनाव सेल), सुरेश चंद्र रेडियो निरीक्षक, श्याम सिंह रावत, महेश, पूरन रावत, प्रहलाद राम एएसआइएम, एसआइ विजय सिंह, एसआइ मोहन सोन एसओजी, एसआइ हर्ष नेगी, कास्टेबल महेंद्र गंधरिया, दिनेश कुमार, देवेंद्र गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। इधर जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को याद कर कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

chat bot
आपका साथी