गणतंत्र दिवस पर गूंजे देशभक्ति गीत के तराने

गणतंत्र दिवस पर सुबह से ही जिला मुख्यालय नगर व कस्बों में देशभक्ति के तराने गूंजे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:55 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर गूंजे देशभक्ति गीत के तराने
गणतंत्र दिवस पर गूंजे देशभक्ति गीत के तराने

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा/ रानीखेत: गणतंत्र दिवस पर सुबह से ही जिला मुख्यालय, नगर व कस्बों में देशभक्ति गीत और भारत माता के जयघोष गूंजने लगे। कलक्ट्रेट समेत सभी सरकारी अ‌र्द्धसरकारी व उच्च शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। तिरंगा फहराने के साथ ही'गणतंत्र दिवस अमर रहे'के उद्घोष ने देशप्रेम का जच्बा दिया। उधर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड का आयोजन किया गया। वही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी सीमांत मुख्यालय रानीखेत व अल्मोड़ा में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का आयोजन किया गया। कोरोनाकाल के मद्देनजर इस बार गणतंत्र दिवस सादगी से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ध्वजारोहण करते हुए कहा कि आज ही के दिन देशवासियों ने स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के प्रति अपना मजबूत संकल्प जताया था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाली सभी विभूतियों तथा क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि उन्हीं की बदौलत हम अपना गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित कर्मचारियों को संविधान के प्रति कर्तव्य निष्ठा की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, कलक्टर गौरव पांडे, प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी आदि मौजूद रहे। वहीं जिले के सभी तहसील व ब्लाक मुख्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। रानीखेत तहसील मुख्यालय में संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे, द्वाराहाट में एसडीएम आरके पांडे व सल्ट में एसडीएम शिप्रा जोशी पांडे ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा अल्मोड़ा व रानीखेत कोतवाली समेत जिले के सभी थानों में तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। तारीखेत विकासखंड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत, द्वाराहाट में दीपक किरौला ने झंडा फहराया।

पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने तिरंगा फहरा कर भव्य परेड की सलामी ली। परेड में नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, महिला पुलिस, पीआरडी, एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया। महिला चीता मोबाईल, वायरलैस, फोरेन्सिक की टीम ने झांकी निकाली। अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टोली कमांडरों व कार्यक्रम संचालन करने वाले एसआई नीरज भाकुनी को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और पौधों का रोपण भी किया गया।कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविद पिलख्वाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ नवनीत पांडे, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, डीएफओ महातिम यादव, डा. लक्ष्मीकांत, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, डिप्टी कलक्टर गौरव पांडे, सीओ बीर सिंह, अशोक कुमार, अजनेश राणा, कमल पाठक, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, उपपा अघ्यक्ष पीसी तिवारी, आप पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी आदि मौजूद रहे।

=======

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याíथयों को किया पुरस्कृत

अल्मोड़ा: केंद्रीय विद्यालय अल्मोडा में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डा. माला तिवारी ने झंडा फहराया। अध्यापकों व कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया। प्राचार्य डा. तिवारी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में विद्यालय की अव्वल रही छात्रा शालिनी भोजक, जागृति उप्रेती, अंजलि नेगी को पुरुस्कार स्वरुप प्रमाण पत्र व चेक प्रदान किया। वहीं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक वी राम, राकेश पांडे, च्योत्सना साह, घनश्याम शर्मा, गोविद शरण शर्मा, विनोद कुमार व राधा बिष्ट, मीना बिष्ट, वर्षा, नकुल चंद देउपा को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं नगर के जीआईसी, रैमजे इंटर कालेज, अल्मोड़ा इंटर कालेज, विवेकानंद इंटर कालेज आदि विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालयों में भी झंडा रोहण किया गया। उधर जैंती में 72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सालम समारोह का आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सांस्कृतिक समिति की ओर से देशभक्ति से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। समारोह को क्षेत्रीय विधायक गोविद सिंह कुंजवाल सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

======

देशभक्ति गीतों से बच्चों ने किया मुग्ध

सोमेश्वर: आनंदवैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधक गोपाल बिष्ट व प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। सदैव राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत व प्रेरित रहने की प्रेरणा दी। 12वीं की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी। सुषमा भाकुनी ने काव्यपाठ किया। कविता प्रस्तुति की गई। उर्वशी आर्या ने ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया गया। बाद में प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे।

----------

chat bot
आपका साथी