आज खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : निर्वाचन आयोग ने रविवार को हुए निकाय चुनावों की मतगणना के लिए स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:27 PM (IST)
आज खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा
आज खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : निर्वाचन आयोग ने रविवार को हुए निकाय चुनावों की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले के चार निकायों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जाएगा।

निकाय चुनावों में अल्मोड़ा जिले की बात करें तो नगर पालिका अल्मोड़ा के तेरह वार्डो में 51 उम्मीदवार सभासद और अध्यक्ष पद के दस उम्मीदवार मैदान में थे। जबकि नवसृजित नगर पालिका चिलियानौला में अध्यक्ष पद के लिए छह और सदस्य पद के बीस, नगर पंचायत द्वाराहाट में अध्यक्ष पद के लिए सात और सदस्य पद के लिए सोलह व नगर पंचायत भिकियासैंण में अध्यक्ष पद के लिए छह और सदस्य पद के लिए सत्रह उम्मीदवार मैदान में थे। रविवार को इन सभी उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। मंगलवार को मतगणना के बाद इन चारों निकायों में परिणामों की घोषणा हो सकेगी। मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

-----------

कहां कितनी टेबिल और कितने कर्मचारी

निकाय - टेबिल - कर्मचारी

अल्मोड़ा नगर पालिका - 13 - 60

चिलियानौला नगर पालिका - 07 - 36

नगर पंचायत द्वाराहाट - 04 - 24

नगर पंचायत भिकियासैंण - 04 - 24

-------------------

इन स्थानों पर होगी मतगणना

अल्मोड़ा नगर पालिका - जीआईसी अल्मोड़ा

चिलियानौला नगर पालिका - राजकीय महाविद्यालय रानीखेत

नगर पंचायत द्वाराहाट - राजकीय कन्या इंटर कॉलेज द्वाराहाट

नगर पंचायत भिकियासैंण - तहसील सभागार में

------------------

थ्री लेयर सुरक्षा प्रणाली का होगा प्रयोग

जिले के चार निकायों में होने वाली मतगणना के लिए एसएसपी पी रेणुका ने कड़े इंतजामात करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि चारों मतगणना केंद्रों पर थ्री लेयर सुरक्षा प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। मतगणना केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति ज्वलनशील सामग्री, धारदार हथियार, इलेक्ट्रानिक उपकरण, बैग व किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ नहीं ले जाएगा। जबकि पुलिस के 307 अधिकारी व जवान पूरी मतगणना पर नजर रखेंगे। अल्मोड़ा नगर पालिका की मतगणना के लिए मतगणना केंद्र पर एक पुलिस उपाधीक्षक, एक निरीक्षक 18 उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल, 73 कांस्टेबल, 29 महिला कांस्टेबल, चिलियानौला पालिका की मतगणना के लिए एक पुलिस उपाधीक्षक, एक निरीक्षक, 13 उपनिरीक्षक, दो हेड कास्टेबल, 44 कांस्टेबल, 11 महिला कांस्टेबल, नगर पंचायत द्वाराहाट के लिए एक पुलिस उपाधीक्षक, 11 उप निरीक्षक, पांच हेड कांस्टेबल, 39 कांस्टेबल, आठ महिला कांस्टेबल, नगर पंचायत भिकियासैंण में एक पुलिस उपाधीक्षक, आठ उप निरीक्षक, पांच हेड कांस्टेबल, 27 कांस्टेबल, छह महिला कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी