हाईवे पर उपेक्षा से गगास पुल की हालत खराब

रानीखेत में घिघारीखाल द्वाराहाट हाईवे पर स्थित महत्वपूर्ण गगास पुल बदहाल हालत से गुजर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 03:17 PM (IST)
हाईवे पर उपेक्षा से गगास पुल की हालत खराब
हाईवे पर उपेक्षा से गगास पुल की हालत खराब

संवाद सहयोगी,रानीखेत : घिघारीखाल द्वाराहाट हाईवे पर स्थित महत्वपूर्ण गगास पुल बदहाल हालत से गुजर रहा है। हालात यह है कि पुल के ऊपरी हिस्से की सरिया तक बाहर निकल चुकी है। समय रहते यदि पुल की सुध नहीं ली गई तो भविष्य में बड़ी घटना सामने आ सकती है।

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण घिघारीखाल द्वाराहाट हाईवे से गढ़वाल के तमाम क्षेत्रों को आवाजाही होती है। इसी मार्ग से रसद भी गढ़वाल के तमाम क्षेत्रों पर पहुंचाई जाती है। हाईवे पर गगास क्षेत्र पर स्थित गगास नदी पर बने पुल की हालत ठीक नहीं है। पुल का ऊपरी हिस्सा खस्ताहाल हालत में पहुंच चुका है। जगह-जगह सरिया बाहर निकल चुकी हैं। रैंप पर भी गढ्डे पड़ चुके हैं। वषरें पूर्व बनाई गई पुल की सुध न लेने से हालत जर्जर होती जा रही है। लोगों का कहना है कि इसी पुल से बड़े छोटे वाहन आवाजाही करते हैं। गगास घाटी को भी इसी पुल से होते हुए वाहन जाते हैं बावजूद उनके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। अनदेखी से पुल की हालत बदहाल होती जा रही। महत्वपूर्ण पुल पर ध्यान ना दिया जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि यदि समय रहते पुल की सुध नहीं ली गई तो भविष्य में बड़ा खतरा सामने आ सकता है। इधर संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता एमपीएस कालोकोटि का कहना है कि टूलेन निर्माण के दौरान नए पुल बनाए जाएंगे। फिलहाल टीम भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा। यदि पुल पर कहीं दिक्कत होगी तो उसे दुरुस्त किया जाऐगा।

chat bot
आपका साथी