योगासन से शरीर की व्याधियां होती हैं दूर : प्रो. नरेंद्र

अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिनी योग शिविर का ऑनलाइन शुभारंभ हो गया है। एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने शनिवार को शिविर का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:36 PM (IST)
योगासन से शरीर की व्याधियां होती हैं दूर : प्रो. नरेंद्र
योगासन से शरीर की व्याधियां होती हैं दूर : प्रो. नरेंद्र

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिनी योग शिविर का ऑनलाइन शुभारंभ एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने किया। उन्होंने शरीर को व्याधियों से मुक्त रखने के लिए योगासन को वर्तमान की आवश्यकता बताया। साथ ही योग के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अल्मोड़ा एवं योगनिलयम शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू किया गया है। प्रो. भंडारी ने कहा कि आधुनिक मेडिकल साइंस भी कोरोना या पोस्ट कोविड से बचाव के लिए योग व आयुर्वेद को महत्वपूर्ण मान रहा है। बेहतर जीवन पद्धति के लिए वैदिक चितन, देशज विज्ञान, लोक विज्ञान को हमें विकसित करना होगा।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह जगदीश नेगी ने किया। प्रशिक्षक अखिलेश मिश्रा ने आसन, प्राणायाम व ध्यान की विधियों को बताया। इस अवसर पर संघ के जिला संघचालक किशन गुरुरानी, नगर संघचालक डा.बीपी कोठारी, नगर कार्यवाह विनोद, योगनिलयं शोध संस्थान के निदेशक डा. प्रेम प्रकाश पांडे, कुंवर बिष्ट, मनीष तिवारी, जिला प्रचारक भानु चंदोला, नगर प्रचारक रितिक, कैलाश गुरुरानी, भैरव सिंह कार्की, कैलाश गुरुरानी, सूरज सिराड़ी, गिरिजा किशोर पाठक, दीपक गुरुरानी, प्रमोद बिष्ट, प्रकाश रावत आदि उपस्थित रहे। महिला जागृति समिति ने भी शुरू किया शिविर

अल्मोड़ा : कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने भी योग शिविर शुरू कर दिया है। पहले रोज शिविर में पहुंचे लोगों को धनुराषन, मयूरासन, हनुमान आसन, ब्रजासन व चक्रासन का अभ्यास कराया गया। समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि योग शिविर 21 जून तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी