जीआइसी आरासलपड़ में शिक्षक व तीन बच्चे संक्रमित

अल्मोड़ा व बागेश्वर में पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:59 PM (IST)
जीआइसी आरासलपड़ में शिक्षक व तीन बच्चे संक्रमित
जीआइसी आरासलपड़ में शिक्षक व तीन बच्चे संक्रमित

जागरण टीम, अल्मोड़ा/ बागेश्वर : पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। इसके बाद भी लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। लोग बिना मास्क के भीड़भाड़ वाले इलाकों में निकल रहे हैं जो खतरे से खाली नहीं है। भनोली तहसील के दन्यां स्थित जीआइसी आरासलपड़ में एक शिक्षक व तीन विद्यार्थी महामारी की चपेट में आ गए हैं। हड़कंप के बीच विद्यालय एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। जिले में सोमवार को 13 जबकि पड़ोसी बागेश्वर में छह और नए मामले सामने आए हैं।

राजकीय इंटर कालेज आरासलपड़ में अध्ययनरत तीन बच्चे व शिक्षक के स्वैब नमूनों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। एहतियात के तौर पर चार दिसंबर तक विद्यालय बंद कर दिया गया है। विद्यालय परिसर को सेनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा। साथ ही अन्य विद्यार्थियों के स्वैब नमूनों की जांच भी कराई जा रही है। फिलहाल बच्चों को होम आइसालेशन में ही रखा गया है। इनके अलावा ताड़ीखेत रानीखेत में चार, चौखुटिया व भिकियासैंण में तीन-तीन, धौलादेवी में दो व द्वाराहाट विकासखंड में एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। उधर बागेश्वर के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके सक्सेना ने बताया कि जनपद से सोमवार को 319 लोगों के स्वैब नमूने जांच को भेजे गए। अब तक 35290 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें अभी तक 1100 पाजिटिव केस आए हैं। 1037 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय 55 संक्त्रमितों का कोविड चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। बागेश्वर जिले में अब तक आठ संक्रमित दम भी तोड़ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी