पूर्ति अधिकारी को घेरा, खाद्यान्न दफ्तर में तालाबंदी

मानदेय के मुद्दे पर सरकार की ओर से सकारात्मक संकेत न मिला तो सरकारी सस्ता-गल्ला विक्रेताओं का धैर्य जवाब दे गया। गुस्साए कोटेदारों ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी का घेराव कर कार्यालय में तालाबंदी कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 05:38 PM (IST)
पूर्ति अधिकारी को घेरा, खाद्यान्न दफ्तर में तालाबंदी
पूर्ति अधिकारी को घेरा, खाद्यान्न दफ्तर में तालाबंदी

संस, द्वाराहाट : मानदेय के मुद्दे पर सरकार की ओर से सकारात्मक संकेत न मिला तो सरकारी सस्ता-गल्ला विक्रेताओं का धैर्य जवाब दे गया। गुस्साए कोटेदारों ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी का घेराव कर कार्यालय में तालाबंदी कर दी। हंगामा काट प्रदर्शन व धरना भी दिया। सभा में 11 अक्टूबर को अन्न महोत्सव के पुरजोर विरोध का ऐलान किया गया।

ब्लाक क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए गौचर स्थित आपूर्ति कार्यालय जा धमके। रोष जताया कि दो माह से मानदेय व पुराने बिलों के भुगतान के लिए पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया जा रहा है। मगर सरकार उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही। उन्होंने प्रदर्शन कर खाद्यान्न कार्यालय में ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। सभा में कोटेदारों ने अरसे से रुके बिलों व भाड़े का भुगतान, मुफ्त बांटे जाने वाले राशन का लाभाश की भी पुरजोर वकालत की।

कोटेदारों ने कहा कि मानदेय व दुकानों के किराए समेत लंबित समस्याओं का जब तक समाधान नहीं हो जाता, कार्य बहिष्कार चलता रहेगा। बाद में खाद्यान्न अधिकारी आलोक गंगोला के जरिये जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुधीर मठपाल, पीताबर काडपाल, घनानंद पाडे, चंपा भट्ट, नवीन चंद्र भट्ट, संजय तिवारी, भरत कुमार, प्रकाश चंद्र, बालम सिंह, चंद्रा तिवारी, जीवन सिंह, आनंद सिंह, मदन सिंह, हिम्मत सिंह आदि मौजूद रहे।

अन्न महोत्सव को काला दिवस मनाएंगे कोटेदार

अल्मोड़ा : जिला मुख्यालय में भी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने आवाज बुलंद की। मां नंदादेवी मंदिर परिसर में कोटेदारों ने धरना दिया। सभा में तय हुआ कि जब तक सरकार विक्रेताओं का 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय लागू किए जाने संबंधी शासनादेश लागू नहीं कर देती, राशन वितरण शुरू नहीं किया जाएगा। कोटेदारों ने एक सुर से 11 अक्टूबर को अन्न महोत्सव को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। धरने पर पर्वतीय सरकारी सस्ता विक्रेता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह, अभय साह, केशर सिंह, गोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, दिनेश गोयल, पान सिंह सांगा, प्रमाद पंवार, भूपेंद्र मेहता, बिशन सिंह, नारायण सिंह, पान सिंह, हीरा सिंह, पूरन नेगी, जगदीश पाठक, नरेंद्र साह, राजेंद्र लटवाल, देवेंद्र कुमार, सूरज सिराड़ी आदि बैठे।

chat bot
आपका साथी