छात्रों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

संवाद सहयोगी जैंती (अल्मोड़ा) बीते दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पर्वतीय क्षेत्रा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:21 PM (IST)
छात्रों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
छात्रों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

संवाद सहयोगी, जैंती (अल्मोड़ा) : बीते दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों का गुस्सा अब भी कम नहीं हुआ है। गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय जैंती के छात्र-छात्राओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देने की मांग की।

राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती के छात्रों के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मुख्य बाजार में पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की यह कार्रवाई पूरी तरह कायरतापूर्ण है। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुतला दहन और रैली के बाद श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर देवेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक पटवाल, रेनू बिष्ट समेत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मां जयंती विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, सर्वोदय इंटर कालेज जयंती समेत अनेक स्कूलों के बच्चे व व्यापार मंडल जैंती के सभी सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी