गावों पर भारी न पड़ जाए मानकों की अनदेखी

गाव में बढ़ते संक्रमण ने पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:49 PM (IST)
गावों पर भारी न पड़ जाए मानकों की अनदेखी
गावों पर भारी न पड़ जाए मानकों की अनदेखी

फोटो : 17आरकेटी पी 3

संवाद सहयोगी,रानीखेत : गाव में बढ़ते संक्रमण ने पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दूसरी ओर टैक्सी वाहन स्वामी तथा चालक नियमों की धज्जिया उड़ा गाइडलाइन के मानकों से अधिक वाहनों में यात्रियों को भर भर कर गाव तक पहुंचा रहे हैं। कहीं यही लोग गाव पहुंचकर कोरोना कैरियर का काम तो नही कर रहे हैं।

संक्रमण की रोकथाम को पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व राज्य सरकार गंभीरता से जीरो ग्राउंड पर जुटी हुई है बावजूद संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। नगर व शहरी क्षेत्रों के बाद अब कोरोना गावों में पकड़ बना रहा है। गावों में कई लोग लगातार संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों की चिंता भी बढ़ गई है। अल्मोडा़ -हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। खैरना चौराहे से बेतालघाट (नैनीताल) तथा ताडी़खेत(रानीखेत) ब्लॉक के तमाम गावों को जाने के लिए टैक्सी वाहन संचालित होते हैं। सरकार ने वाहनों में पचास फीसद यात्रियों को ले जाने की गाइड लाइन तय की है पर वाहन चालक व स्वामी नियमों की खुलेआम धज्जिया उड़ा मानक से भी अधिक वाहनों में यात्रियों को ढो रहे हैं। वैसे भी पहले से कोरोनाकाल में दोगुना किराया यात्रियों से लिय जा रहा है जिससे संक्रमण का खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। लोगों की माने तो यही यात्री गावों से पहले बाजार क्षेत्र में खरीददारी कर रहे हैं। वाहनों में तय मानक से अधिक संख्या में वाहनों में बैठकर बाजार पहुंच रहे हैं फिर वापस भारी संख्या में वाहनों में बैठ गावों तक जा रहे हैं लोगों का कहना है कि यही लोग बाद में गावों में कोरोना कैरियर का काम कर रहे हैं और संक्त्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। लोगों ने मामले में गंभीरता से उचित कार्रवाई की माग की है ताकि गावों में बढ़ते संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी