रानीखेत में सड़का एकादश व खनियां इलेवन ने जीते उद्घाटन मुकाबले

रानीखेत व ताड़ीखेत ब्लाक के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों क्रिकेट प्रतियोगिताएं चल रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:42 PM (IST)
रानीखेत में सड़का एकादश व खनियां इलेवन ने जीते उद्घाटन मुकाबले
रानीखेत में सड़का एकादश व खनियां इलेवन ने जीते उद्घाटन मुकाबले

संवाद सहयोगी, रानीखेत/ताड़ीखेत : ताड़ीखेत ब्लाक के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों क्रिकेट प्रतियोगिताएं चल रही हैं। विकासखंड के कंडारखुवा न्याय पंचायत के सड़का गांव में सड़का प्रीमियर लीग प्राइजमनी (एसपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला सड़का इलेवन के नाम रहा। जबकि देवलीखेत में चल रहे मुकाबले में खनियां एकादश ने जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

सड़का गांव में चल रही प्राइजमनी प्रतियोगिता का शुभारंभ कनिष्ठ उपप्रमुख पुष्कर सिंह नेगी ने किया। पहला मुकाबला सड़का एकादश व धामस इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धामस इलवेन की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सड़का एकादश ने राजेंद्र नेगी के शानदार 50 रनों की बदौलत अंतिम ओवर में तीन गेंद रहते जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। राजेंद्र को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। पवन नेगी व गुलशन कुमार अंपायर रहे। इस दौरान दीपक गोस्वामी, चंदन नेगी, देवेंद्र नेगी, संदीप कुमार, बबलू आर्या, दिनेश गोस्वामी, नवीन गोस्वामी, राजेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

इधर, जीआइसी देवलीखेत में पहला मुकाबला खनिया एकादश व भूमिया क्लब देवलीखेत के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खनियां ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पीछा करने उतरी देवलीखेत की पूरी टीम 63 रन पर ढेर हो गई। प्रतियोगिताएं देखने के लिए क्षेत्र की जनता भी मौजूद रही। इस दौरान आयोजन समिति के गणेश बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, मोहन सिंह, प्रकाश सिंह व वीरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी