रोडवेज को ढूंढे नहीं मिल रही सवारियां

अल्मोड़ा कोरोना संकटकाल में रोडवेज को सवारियां ढूंढे नहीं मिल रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:15 AM (IST)
रोडवेज को ढूंढे नहीं मिल रही सवारियां
रोडवेज को ढूंढे नहीं मिल रही सवारियां

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कोरोना संकटकाल में रोडवेज को सवारियां ढूंढे नहीं मिल रही हैं। रविवार सुबह को अल्मोड़ा- हल्द्वानी बस सेवा ऐन मौके पर यात्री नहीं मिलने से स्थगित रही। वहीं अन्य सेवाओं में भी गिने-चुने यात्री ही अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुए। सात बसों में महज 47 यात्रियों ने ही यात्रा की।

23 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने 25 जून से शारीरिक दूरी के तहत बसों का संचालन शुरू तो किया। लेकिन इन बसों में शारीरिक दूरी के मानकों के हिसाब से भी यात्री ढूंढे नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में रोडवेज को बस के डीजल तक का खर्चा निकालना मुश्किल हो रहा है। रविवार को अल्मोड़ा- अटपेशिया, अल्मोड़ा-जसपुर व अल्मोड़ा-टनकपुर में छह-छह, अल्मोड़ा-मासी में तीन, अल्मोड़ा-ताकुला-बागेश्वर में 12, अल्मोड़ा-हल्द्वानी दिन वाली सेवा तथा अल्मोड़ा-ताकुला-बागेश्वर सेवा में सात-सात यात्री रवाना हुए। इधर वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज केसी जोशी का कहना है कि बसों को शासन व निगम के निर्देशों के तहत रोज सैनिटाइज किया जा रहा है। निगम की नई गाइडलाइन के अनुसार ही ग्रामीण क्षेत्रों की रूटों में बसों का संचालन किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी