कनारीछीना से पतलचौरा तक की सड़क खतरनाक

भैसियाछाना ब्लाक के कनारीछीना से विनक पतलचौरा तक सड़क बनाने की मांग पर विचार नही किया गया तो आंदोलन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 11:32 PM (IST)
कनारीछीना से पतलचौरा तक की सड़क खतरनाक
कनारीछीना से पतलचौरा तक की सड़क खतरनाक

धौलछीना (अल्मोड़ा): भैसियाछाना ब्लाक के कनारीछीना से विनक पतलचौरा तक सड़क बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है। लोनिवि की ओर से निर्माण कार्य में बाधा बन रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करने से ग्रामीणों में रोष है। इस संबंध में ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर शीध्र सड़क निर्माण करने मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग में पड़ने वाले दो गांवों में अनुसूचित जाति के 30 परिवार रहते हैं। लंबे समय से इस क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग की जाती रही है। रीठागाड सड़क समिति व ग्रामीणों के निवेदन पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस मार्ग को विधायक निधि से बनाने की स्वीकृति भी दी है। लेकिन गांव के ही कुछ लोग सड़क निर्माण में आपत्ति कर बाधा डाल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व से ही यह सड़क धौलछीना से सेराघाट तक पैदल सड़क मार्ग रहा है जो लोक निर्माण विभाग के तहत आता है। इस सड़क पर गांव के कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। वहीं इस सड़क के निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सड़क इसी पैदल मार्ग में चाहिए ताकि किसी भी ग्रामीण की नाप भूमि व भवन को नुकसान न हो सके। उन्होंने सड़क मार्ग की जांच कर निर्माण कार्य में बाधा बन रहे लोगों पर कार्रवाई करने व जल्द सड़क निर्माण प्रारंभ करने की मांग की है। कहा कि मांग पर विचार नही किया गया तो आंदोलन होगा। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान नौगांव हेमा देवी, मंगल सिंह, संतोष राम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी