जल संकट पर रानीखेत में पिलखोली के बासिंदों का चढ़ा पारा

पेयजल संकट से परेशान रानीखेत अंतर्गत पिलखोली क्षेत्र के बाशिदों का सब्र जवाब दे गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:06 PM (IST)
जल संकट पर रानीखेत में पिलखोली के बासिंदों का चढ़ा पारा
जल संकट पर रानीखेत में पिलखोली के बासिंदों का चढ़ा पारा

संवाद सहयोगी,रानीखेत : पेयजल संकट से परेशान पिलखोली क्षेत्र के बाशिदों का सब्र जवाब दे गया। ग्रामीण खाली बर्तनों के साथ स्टेट हाईवे पर उतर आए। जल संस्थान का पुतला आग के हवाले किया गया। नारेबाजी कर ग्रामीणों ने गुबार निकाला। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो जल संस्थान के कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर पिलखोली क्षेत्र व आसपास के गावों में जर्जर जामण पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। जगह-जगह लीकेज बढ़ने से लोगों को समुचित पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने पर आखिरकार ग्रामीण सड़क पर उतर आए। जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर खूब गुबार निकाला। व्यापारी नेता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि लगातार संकट बढ़ता ही जा रहा है। हमेशा बिल का भुगतान किया जाता है बावजूद संबंधित विभाग कतई सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार पाइप लाइनों को बदलने की माग उठाई जा चुकी है पर विभाग सुनने को तैयार नहीं। सप्ताह में एक दिन भी समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा। मजबूरी में मीलों दूर स्थित स्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ खाली बर्तनों के साथ नारेबाजी की। बाद में संबंधित विभाग का पुतला आग के हवाले किया गया। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार न हुआ तो जल संस्थान के कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस दौरान तुलसी देवी, इंदु बिष्ट, शैलजा फर्त्याल, माया नेगी, कृष्णा नेगी, खष्टी काडपाल, भावना मेहरा, सविता जीना, ममता जीना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी