क्रिकेट प्रतियोगिता में रणाऊं ने ल्वाली को हराया

अल्मोड़ा विकास खंड लमगड़ा के एमसीसी रौतेला जाख की ओर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में धौनी किक्रेट क्लब ल्वाली व बगड़वाल क्रिकेट क्लब रणाऊं के बीख् ख्ेला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:25 PM (IST)
क्रिकेट प्रतियोगिता में रणाऊं ने ल्वाली को हराया
क्रिकेट प्रतियोगिता में रणाऊं ने ल्वाली को हराया

संस, अल्मोड़ा : विकास खंड लमगड़ा के एमसीसी रौतेला जाख की ओर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में धौनी क्रिकेट क्लब ल्वाली व बगड्वाल क्रिकेट क्लब रणाऊं के बीच मैच खेला गया, जिसमें टास जीतकर ल्वाली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 15 ओवर में 148 रन बनाए । चंदन जखोलिया ने 85 रन बनाए, रणाऊं के गेंदबाज जीवन ने पांच विकेट लिए। रणाऊं की टीम ने 14वें ओवर में मैच जीत लिया। जगमोहन ने नाबाद 100 रन बनाए। मैच के आयोजक ग्राम प्रधान गोविद सिंह रौतेला ने बताया कि जगमोहन एमसीसी क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों की करीब 30 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह बना है। लोग उत्साहपूर्वक मैच देखने पहुंच रहे हैं।

-------------

पूíणमा गारमेंट्स की टीम रही चैंपियन

संवाद सूत्र, कांडा: नव युवक मंगल दल धपोली की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। पूíणमा गारमेंट्स बागेश्वर की टीम चैंपियन बनीं। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने विजेता टीम को पुरस्कार बांटे। सभी खिलाड़ियों ने खेल मैदान में जो खेल भावना का परिचय दिया उस पर खुशी जताई।

आइटीआइ खेल मैदान में फाइनल मैच धराड़ी व पूíणमा गारमेंट्स बागेश्वर के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए धराड़ी ने 62 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछे करने उतरी टीम पूíणमा गारमेंट्स आसानी से लक्ष्य साधने में कामयाब रही। अंपायर की भूमिका में दीपक धपोला, शंकर धपोला, स्कोरर क्षितिज धपोला आशुतोष धपोला ने निभाई। मैच का आंखों देखा हाल भगवान माजिला ने सुनाया। मैन आफ द सीरीज दीपक भाकुनी, मैन आफ मैच प्रदीप बिष्ट रहे। संयोजक दरपान सिंह धपोला ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर आनंद धपोला, वीरेंद्र नगरकोटी, सोनी मांजिला, निर्मल शाह, भगवान भंडारी और भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सविता नगरकोटी, पूरन सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी