बारिश ने एक परिवार को किया बेघर

संवाद सहयोगी, जैंती (अल्मोड़ा): तहसील के तल्ला बिनौला में लगातार हो रही बारिश के कारण एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 03:35 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 03:35 PM (IST)
बारिश ने एक परिवार को किया बेघर
बारिश ने एक परिवार को किया बेघर

संवाद सहयोगी, जैंती (अल्मोड़ा): तहसील के तल्ला बिनौला में लगातार हो रही बारिश के कारण एक आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिला का मकान बुरी तरह ध्वस्त हो गया है। मकान के ध्वस्त होने के कारण महिला की एक गाय मलबे में दफन हो गई है। जबकि आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया है।

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार को तल्ला बिनौला गांव निवासी आनंदी देवी पत्‍‌नी स्व. हरीश अपने मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था कर रही थी। तभी अचानक उसके मकान की छत गिरने लगी। छत को गिरता देख आनंदी ने शोर मचाया और बमुश्किल उसके दो बेटे और एक बेटी जान बचाकर बाहर की ओर भागे। लेकिन तेज बारिश होने के कारण घर के निचले हिस्से में बंधे मवेशियों को बाहर नहीं निकाला जा सका। जिस कारण आनंदी देवी की एक गाय मलबे में दफन हो गई और ग्रामीणों की मदद से अन्य मवेशियों को जैसे तैसे बाहर निकाला गया। हादसे के बाद इसकी सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गई और राजस्व उप निरीक्षक दीक्षा खड़ायत और कानूनगो राकेश कुमार ने गांव का मौका मुआयना किया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील उपाध्याय ने गांव आकर घायल मवेशियों का उपचार किया। राजस्व उपनिरीक्षक दीक्षा ने बताया कि क्षति का ऑकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है। ताकि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जा सके।

chat bot
आपका साथी