पर्व को देखते हुए जगह जगह छापेमारी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : पर्वों के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अल्मोड़ा समेत ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 11:06 PM (IST)
पर्व को देखते हुए जगह जगह छापेमारी
पर्व को देखते हुए जगह जगह छापेमारी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : पर्वों के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अल्मोड़ा समेत ग्रामीण इलाकों में छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अल्मोड़ा बाजार समेत लमगड़ा, शहरफाटक, चलनीछीना और दन्या क्षेत्र में कई दुकानों में छापेमारी की और कई खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए। जिन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अल्मोड़ा बाजार के एक शॉपिग मॉल में खाद्य पदार्थों की चेकिग की। इससे पूर्व टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुकानों में जाकर खाद्य सुरक्षा पदार्थों का निरीक्षण किया और गुलाब जामुन और सोन पापड़ी के सैंपल भी लिए। सिकुड़ा बैंड के पास दूध ले जा रहे एक वाहन से भी दूध के सैंपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्व के मौके पर नकली और मिलावटी सामान किसी हालत में ना बेचें। उन्होंने बताया कि अगर किसी दुकान में नकली और मिलावटी सामान पाया गया तो संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर त्योहारों के सीजन में छापेमारी का अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी