ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में समृद्धि ने मारी बाजी

ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा से जीत हासिल की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:21 AM (IST)
ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में समृद्धि ने मारी बाजी
ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में समृद्धि ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, रानीखेत : ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की समृद्धि पाडे ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 352 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।

लॉकडाउन फोर के दौरान प्रकृति लोक पत्रिका के तत्वावधान में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित 'आओ कविता गुनते हैं, आओ कविता सुनते हैं' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की समृद्धि पाडे प्रथम, स्वतंन्त्रता सेनानी भवानी दत्त तिवारी जीजीआइसी द्वाराहाट की दीक्षा अधिकारी व केंद्रीय विद्यालय की कोमल जोशी दूसरे व कुमाऊं पब्लिक स्कूल द्वाराहाट की शानवी नेगी व जीडी बिरला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला के रिशुराज ने तृतीय स्थान हासिल किया। एपीएस के ध्रव जोशी, भतरौंजखान की भाग्यश्री छिम्वाल, विवेकानंद विद्या मंदिर की च्योति, केवि की प्रज्ञा, राबाउमावा रियूनी की मीरा, एपीएस की ऐलिना स्मिथ दिशा पपनै को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया। जल्द प्रतिभागियों को पुरस्कार की घोषणा भी की जाएगी। आयोजन समिति के अनुसार जल्द कक्षा नौ से 12वीं तक की प्रतियोगिता शीघ्र घोषित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी