पहले दूषित पानी अब पूरी जलापूर्ति ही ठप

रानीखेत (अल्मोड़ा) के चिलियानौला पालिका क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:19 PM (IST)
पहले दूषित पानी अब पूरी जलापूर्ति ही ठप
पहले दूषित पानी अब पूरी जलापूर्ति ही ठप

संस, रानीखेत (अल्मोड़ा) : चिलियानौला पालिका क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। पहले दूषित पानी और अब जलापूर्ति ही ठप होने से 300 से ज्यादा परिवार प्रभावित हो गए हैं। लोगों ने जलसंस्थान पर दूषित जलापूर्ति का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। उधर विभागीय अधिकारियों ने कहा कि मुख्य टैंकों की नियमित सफाई कराकर जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

चिलियानौला पालिका क्षेत्र में में दूषित जलापूर्ति से जनाक्रोश भड़कने लगा है। जलजनित रोगों की आशंका जताते हुए बाशिंदों ने रोष जताया कि क्षेत्र के लिए गगास ताड़ीखेत तथा तिपोला पंपिंग योजना के बावजूद साफ पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद विभाग ध्यान नहीं दे रहा।

इधर बीते 24 घटे से पूरी जलापूर्ति ही ठप हो चली है। क्षेत्र के खुशाल सिंह, चंदन सिंह, दीवानी राम, भूपाल दत्त, शकर दत्त आदि ने शीघ्र शुद्ध जलापूर्ति न होने की दशा में विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।

=========

'पालिका क्षेत्र को जलापूर्ति करने वाले मुख्य टैंकों की सफाई का काम चल रहा है। इससे आपूर्ति बाधित हुई है। शीघ्र टैंक साफ कर पानी की पूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

मनोज पाडे, अवर अभियंता जल संस्थान, रानीखेत'

==== पैकेज ====

पानी के लिए ईड़ा में भूख हड़ताल बरकरार

= बुजुर्ग अनशन तो मातृशक्ति धरने पर डटी

संस, द्वाराहाट : विकासखंड के सुदूर ईड़ा गांव में पानी के लिए बीते 17 दिनों भूख हड़ताल का सिलसिला बरकरार है। इधर 72 वर्षीय केसर सिंह व 63 साल के दिगंबर सिंह ने भी अनशन शुरू कर दिया है। साथ ही नौ बुजुर्ग महिलाएं धरने पर डटी हैं। ग्रामीणों ने फिर दोहराया कि पेयजल योजना को दुरुस्त कर जब तक पेयजल संकट का स्थायी समाधान नहीं कर लिया जाता, अनशन खत्म नहीं किया जाएगा।

बीते तीन माह से ईड़ा गांव पेयजल किल्लत झेल रहा है। गुरुवार को अनशन स्थल पर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर खूब गुस्सा निकाला। कहा कि दो सप्ताह से ज्यादा अवधि होने के बावजूद विभागीय स्तर से पेयजल योजना दुरुस्त करने का निर्णय नहीं लिया जा सका है। वहीं पार्वती देवी, देवकी देवी, भगवती देवी, विमला देवी, भगवती बिष्ट, दीपा देवी, हेमा देवी, सरस्वती देवी, शाति देवी उपवास पर बैठीं। इस मौके पर ग्रामप्रधान मनोज रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष तुलसी देवी, हेमंत बिष्ट, विपिन आर्या, धरम सिंह, बचे सिंह, राजेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह, भूपाल बिष्ट, गोपाल राम, शेरी राम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी