सोमेश्वर महादेव मंदिर में रोपे फूलों के पौधे

सोमेश्वर तहसील के प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को लोगों ने फूलों के पौधों लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:42 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 11:42 AM (IST)
सोमेश्वर महादेव मंदिर में रोपे फूलों के पौधे
सोमेश्वर महादेव मंदिर में रोपे फूलों के पौधे

संस, सोमेश्वर : तहसील के प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को लोगों ने फूलों के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिव पूजन के साथ किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रावण महीने में स्थानीय लोग मंदिर परिसर में फूलों की रोपाई करते हैं और भगवान शिव से सुख और समृद्धि की कामना करते हैं। कार्यक्रम के दौरान बिशन राम और मदन मोहन सनवाल ने हुड़के की थाप पर झोड़ा गायन भी किया। कार्यक्रम में हरीश भारती, अमर भारती, रंजन गोस्वामी, गोविद, राम भारती समेत पल्यूड़ा, सोमेश्वर, फल्यां, अर्जुनराठ, दल्मोड़ी, सर्प, बैंगनिया के ग्रामीण मौजूद रहे।

------

chat bot
आपका साथी