जल, जंगल बचाने को जन सहभागिता जरूरी

संवाद सहयोगी रानीखेत विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई गोष्ठी में धरा को हरा भरा बनाने पर गहन मंथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 05:43 PM (IST)
जल, जंगल बचाने को जन सहभागिता जरूरी
जल, जंगल बचाने को जन सहभागिता जरूरी

संवाद सहयोगी, रानीखेत : विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई गोष्ठी में धरा को हरा भरा बनाने पर गहन मंथन किया गया। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जनसहभागिता को आवश्यक बताते हुए जंगलों को दावानल से बचाने का आह्वान किया। छावनी परिषद ने रानी झील के निकट निर्वाणा पार्क में सेलिक्स (गणवेस) के पौध लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

पर्यावरण दिवस पर कैंट बोर्ड के तत्वावधान में रानीझील के निकट निर्वाणा पार्क में गोष्ठी हुई। उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड मोहन नेगी ने सेलिक्स का पौंध लगाकर गोष्ठी की शुरुआत की। उन्होंने कर्मचारियों से रोपित पौधों के संरक्षण का आह्वान किया। साथ ही जल, जंगल बचाने के लिए आम आदमी की सहभागिता को जरूरी बताया। इस दौरान आस पास के क्षेत्र में फैले पिरूल का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में सभासद विनोद कुमार, सुकृत साह, रेंजर कमलकिशोर फत्र्याल, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, गोपाल राम, डीएस राणा, समाजसेवी आनंद अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, चंदन कुमार आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी