सफाई के प्रति लोगों को करना होगा जागरूक

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : समाज को बेहतर दिशा देने के लिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:54 PM (IST)
सफाई के प्रति लोगों को करना होगा जागरूक
सफाई के प्रति लोगों को करना होगा जागरूक

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : समाज को बेहतर दिशा देने के लिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। यह कार्य एक सामाजिक जिम्मेदारी है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी करनी होगी।

यह बात भारत तिब्बत सीमा पुलिस के माउंटेन ड्राइविंग स्कूल के उप महानिरीक्षक सतपाल ने बिमौला में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गंदगी से बीमारियां फैलने के साथ ही किसी भी समाज की साख भी खराब होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के अलावा आसपास के इलाकों में साफ सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी की ओर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस मौके पर जवानों ने आसपास के इलाकों में साफ सफाई भी की। कार्यक्रम में सहायक सेनानी राकेश कुमार, हरीश चंद्र जोशी, प्रकाश नेगी, गणेश नेगी, नारायण दत्त, गणेश तिवारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी