पेयजल किल्लत से लोग परेशान

संवाद सहयोगी दन्यां विकासखंड धौलादेवी के अन्तर्गत तलेट गांव में पेयजल किल्लत से लोग परेशा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 06:37 AM (IST)
पेयजल किल्लत से लोग परेशान
पेयजल किल्लत से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, दन्यां : विकासखंड धौलादेवी के अन्तर्गत तलेट गांव में पेयजल किल्लत से लोग परेशान हैं। वर्षो पुरानी पेयजल योजना का श्रोत सूखने से पानी के लिए हाहाकार मचा है। ग्रामीणों ने गांव को सरयू दन्यां लिफ्ट पेयजल योजना में शामिल करने की मांग विभाग से की है।

तलेट गांव के सामाजिक कार्यकर्ता जगत सिंह ने बताया कि तलेट गांव के लिए लगभग बीस साल पूर्व बनी बागपाली तलेट पेयजल योजना के श्रोत में पानी सूख चुका है। उन्होंने बताया कि गर्मियों में तलेट गांव के लोग सर्वाधिक परेशान रहते हैं। पीने और पशुओं के लिए दो से तीन किमी दूर गाड गधेरों से पानी ढोने को लोग विवश हो रहे हैं। ग्रामीणों ने पेयजल निर्माण निगम अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजकर सरयू बेलक- दन्यां लिफ्ट पेयजल योजना में गांव को शामिल करने की मांग की है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गर्मियों में अस्थाई रूप से गांव में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति किये जाने की मांग भी की है। इधर ग्राम पंचायत चिल के ग्रामीणों ने भी उनके गांव को सरयू दन्यां लिफ्ट पेयजल योजना से लाभान्वित किये जाने की मांग विभाग से की है।

chat bot
आपका साथी