तेंदुए के आतंक से परेशान हैं लोग

संवाद सहयोगी दन्यां न्याय पंचायत भनोली के कईगांवों में कई दिनों से तेंदुए का आतंक ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:48 PM (IST)
तेंदुए के आतंक से परेशान हैं लोग
तेंदुए के आतंक से परेशान हैं लोग

संवाद सहयोगी, दन्यां : न्याय पंचायत भनोली के कईगांवों में कई दिनों से तेंदुए का आतंक है। इस क्षेत्र में अब तक एक दर्जन से अधिक बकरियां तेंदुए का ग्रास बन चुकी हैं। पशुपालकों ने वन विभाग से मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

न्याय पंचायत भनोली के अन्तर्गत ग्राम चगेठी, पाली, बिनौली, डोबा, टैंयाखान आदि अनेक गांवों में काफी समय से तेंदुए का आतंक है। पशुपालकों ने वन विभाग से तेंदुए का पकड़कर लोगों को निजात दिलाने की मांग की है। ग्राम पंचायत पाली के पूर्व ग्राम प्रधान खीमानंद पांडे ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से इस क्षेत्र में तेंदुए ने टैंया गांव निवासी गोपाल दत्त जोशी, भवानी दत्त का भैंस, चगेठी निवासी कुंवर सिंह सहित चार अन्य लोगों की एक दर्जन बकरियों को अब तक अपना ग्रास बना चुका है। ग्राम प्रधान मधुली देवी ने वन विभाग को ज्ञापन प्रेषित करते हुए तेंदुए का पकड़ने अथवा मारने की मांग की है। इधर कफलनी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवदत्त पांडे ने बताया है कि विगत दो वर्षो से तेंदुए से प्रभावित दर्जनों काश्तकारों को अभी तक मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वन विभाग हमेशा बजट का रोना रोते हुए पशुपालकों को परेशान करने पर तुला हुआ है। उन्होंने धौलादेवी विकासखंड के पांच दर्जन से अधिक प्रभावित पशुपालकों को यथाशीघ्र मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने इस आशय का ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित करते हुए बजट की व्यवस्था करने की मांग की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी