माल रोड पर सरेशाम तानी पिस्टल, अफरा-तफरी

अल्मोड़ा माल रोड पर लेनदेन के विवाद में पिस्टल लहरा दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:15 AM (IST)
माल रोड पर सरेशाम तानी पिस्टल, अफरा-तफरी
माल रोड पर सरेशाम तानी पिस्टल, अफरा-तफरी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : माल रोड पर लेनदेन के विवाद में पिस्टल लहरा दी गई। सरेशाम दुस्साहसिक वारदात से चौघाटनपाटा क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एक ने लाइसेंसी पिस्टल छीनने तो दूसरे युवक ने फायरिंग की नीयत से हथियार तानने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें कड़ी नसीहत देकर छोड़ दिया गया।

माल रोड के चौघाटनपाटा क्षेत्र में दो युवकों के बीच लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। शनिवार देर शाम उनमें टकराव हो गया। बात बढ़ी तो दोनों ने पिस्टल निकाल ली। इससे माल रोड पर कुछ देर हड़कंप रहा। हो हल्ले के बीच किसी ने कोतवाली में वारदात की सूचना दी। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि सोनू बगड्वाल ने वीरेंद्र कार्की पर लाइसेंसी पिस्टल छीनने का आरोप लगाया। वहीं वीरेंद्र कार्की का कहना था कि सोनू बगड्वाल ने उसे मारने की नीयत से पिस्टल निकाली। बहरहाल, दोतरफा तहरीर पर पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली उठा लाई। करीब आधा घंटे तक उन्हें हिरासत में रखा गया। कोतवाल के मुताबिक दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद कड़ी नसीहत देकर छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी