देशसेवा के लिए तैयार हो रहे एनसीसी कैडेट

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में 24 यूके ग‌र्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कैडेटों का प्रशिक्षण शिविर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 11:26 PM (IST)
देशसेवा के लिए तैयार हो रहे एनसीसी कैडेट
देशसेवा के लिए तैयार हो रहे एनसीसी कैडेट

संस, रानीखेत : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में 24 यूके ग‌र्ल्स बटालियन एनसीसी नैनीताल के तत्वावधान में 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जारी है। उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय देहरादून के एडीजी केजे बाबू तथा नैनीताल के ग्रुप कमाडर एसएस बल ने शिविर का निरीक्षण कर कैडेट का हौसला बढ़ाया। शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों से पहुंची 106 कैडेट को देशसेवा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

24 यूके ग‌र्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में शुरू हुए 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय देहरादून के एडीजी मेजर जनरल (युद्ध सेवा मेडल) केजे बाबू व नैनीताल गु्रपकमाडर एसएस बल ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जाची। उन्होंने कहा एनसीसी का प्रशिक्षण भविष्य के लिए कारगर साबित होगा। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह व कमाडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मोदी ने एडीजी व ग्रुप कमाडर का स्वागत किया। शिविर की सभी गतिविधियों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दिनभर ड्रिलिंग, फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है। शाम को रंगारंग कार्यक्रम हो रहे हैं। प्राचार्य राज सिंह के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय में भी एनसीसी विंग की अनुमति मिल चुकी है, जिसमें 36 विद्यार्थियों का पंजीकरण हो चुका है। शिविर में अल्मोड़ा, रामनगर, रानीखेत, हल्द्वानी व काशीपुर महाविद्यालय के कुल 106 कैडेट हिस्सा ले रही हैं।

81 यूके बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर बागेश्वर के तत्वावधान में तीन दिवसीय वाíषक प्रशिक्षण शिविर गरुड़ के राजकीय इंटर कालेज में जारी है। शिविर के दूसरे दिन के सत्र में कैडेट को एकता व अनुशासन समेत सेना से संबंधित विभिन्न आयामों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में कौसानी के 12, मैगड़ीस्टेट के 29 व राइंका गरुड़ के 27 समेत कुल 68 कैडेट प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर में शस्त्र प्रशिक्षण, ड्रिल, मैप रीडिग, फील्ड क्राफ्ट एंड बैटल क्राफ्ट (एफसीबीसी) आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैडेट को ई-क्लास के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान लेफ्टिनेंट टीएस बिष्ट, लेफ्टिनेंट सुरेश नयाल, लेफ्टिनेंट केएस कोरंगा, तृतीय अधिकारी एमसी जोशी, एनएस मेहरा, जेसीओ चेत बहादुर गुरंग, सीएचएम भरत गुरंग, हवलदार शक्ति सिंह, डाटा इंट्री आपरेटर चंचल सिंह भौर्याल, विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस पछाईं आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी