विद्यार्थियों को दी नौसेना से जुड़ी जानकारियां

संवाद सहयोगी, रानीखेत: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट स्थित भारतीय सेना के मैदान में पाच यूक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 10:25 PM (IST)
विद्यार्थियों को दी नौसेना से जुड़ी जानकारियां
विद्यार्थियों को दी नौसेना से जुड़ी जानकारियां

संवाद सहयोगी, रानीखेत: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट स्थित भारतीय सेना के मैदान में पाच यूके नेवल यूनिट एनसीसी के शिविर में विद्यार्थियों ने कैडेट्स से विचार सांझा किए। इस दौरान नौसेना अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पानी के जहाज समेत तमाम जानकारिया दी।

पाच उत्तराखंड नेवल यूनिट के दस दिवसीय शिविर केसातवें दिन आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय के करीब 16 बच्चों प्रशिक्षण शिविर पहुंचे। नौसेना संबंधी कई जानकारियां जुटाई। नौसेना अधिकारियों ने विद्यार्थियों को नौसैनिक जहाज, युद्ध में इस्तेमाल की जाने ाली तकनीक, आपदा के दौरान चलाए जाने वाले बचाव व राहत तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से भविष्य में एनसीसी में शामिल होकर देश सेवा के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। साथ ही अनुशासन व एकता के महत्व को भी समझाया। विद्यार्थियों को ड्रिल, राइफल ट्रेनिंग व सीप निर्माण की जानकारी भी दी गई। इस दौरान चीफ कमाडिंग ऑफिसर बीएस राणा, सब ले. रितेश साह, शैलेंद्र चौधरी गोविंद बोरा, सीपीओ एके सिंह, दिनेश कुमार, प्रवीण असवाल, केपीएस चौहान, शिवकुमार व वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी