मेरा गांव मेरे तीर्थ विषय पर होगी संगोष्ठी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र व टीएचडीसी के संयुक्त तत्वावधान में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:54 PM (IST)
मेरा गांव मेरे तीर्थ विषय पर होगी संगोष्ठी
मेरा गांव मेरे तीर्थ विषय पर होगी संगोष्ठी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र व टीएचडीसी के संयुक्त तत्वावधान में एसएसजे परिसर के अर्थशास्त्र विभाग में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी में मेरा गांव मेरे तीर्थ योजना के तहत शोधार्थी अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत कर सकेंगे।

यह बात मेरा गांव मेरे तीर्थ कार्यक्रम के संयोजक नीरज तिवारी ने राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा के अतिरिक्त अनेक वैज्ञानिक, अर्थशास्त्री व सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में शिक्षक, बुद्धिजीवी व शोधार्थी अपने अपने शोध पत्रों के माध्यम से अपनी बात रख सकेंगे। जिसमें जल प्रबंधन, ऊर्जा स्वावलंबन, कृषि, परंपरागत उद्योग, स्वास्थ्य, युवा शक्ति, धार्मिक पर्यटन, ग्राम्य विकास, संस्कार, भारतीय अर्थ व्यवस्था, पर्यावरण जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में भाग लेने के लिए तीन सौ रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। संगोष्ठी के दौरान चर्चा में निकले निष्कर्षो को केंद्र और राज्य सरकारों को भेजा जाएगा। वार्ता के दौरान दीपक पांडे, रमेश बहुगुणा, प्रकाश चंद्र, सुरेश कांडपाल, अमित जोशी, अजय शुक्ला समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी