सड़क से जुड़ेंगे सल्ट ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम

संवाद सहयोगी, मानिला (रानीखेत) : विकासखंड के सुदूर कुणीधार के लोगों को अब सड़क सुविधा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 06:16 PM (IST)
सड़क से जुड़ेंगे सल्ट ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम
सड़क से जुड़ेंगे सल्ट ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम

संवाद सहयोगी, मानिला (रानीखेत) : विकासखंड के सुदूर कुणीधार के लोगों को अब सड़क सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने संपर्क मार्ग का शुभारंभ किया। साथ ही विकास कायरें में धन की कमी नहीं होने का भरोसा दिया।

ब्लॉक के सुदूर कुणीधार के लोगों को लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने की आस जगी है। बुधवार को विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने मोटर मार्ग का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकताओं में है और विकास कायरें में धन की कमी आढ़े नहीं आने दी जाएगी। साथ ही विभागीय अधिकारियों को गुणवत्त्ता से कोई समझौता न करने की चेतावनी भी दी। कहा कि विस क्षेत्र के तहत सभी गांवों को 2022 तक मुख्य मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया और शीघ्र डामरीकरण की मांग भी उठाई। इस दौरान इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रेखा पांडे, लक्ष्मीदत्त भट्ट, आनंद भट्ट, पूरन भट्ट, हरीश भट्ट, गोपाल दत्त, गणेशी दत्त, देवी दत्त, मंडल अध्यक्ष राधा धौलाखंडी, डॉ. जगदीश भट्ट, क्षेपंस ध्यान सिंह, दीपा भट्ट, राधा देवी, मधु देवी व रूप सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन ख्याली राम भट्ट ने किया।

chat bot
आपका साथी