स्वच्छता अभियान का दिया संदेश

संस देघाट चौखुटिया तहसील प्रशासन व स्थानीय विद्यालयों के सहयोग से सोमवार को देघाट बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:55 PM (IST)
स्वच्छता अभियान का दिया संदेश
स्वच्छता अभियान का दिया संदेश

संस, देघाट, चौखुटिया: तहसील प्रशासन व स्थानीय विद्यालयों के सहयोग से सोमवार को देघाट बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें व्यापारियों व स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। इस दौरान देवी मंदिर परिसर, क्रीड़ा मैदान देघाट, पटवारी चौकी परिसर, आजाद मार्केट व स्टेशन बाजार के आसपास साफ सफाई की गई एवं कूड़े को एकत्र कर निस्तारण भी किया गया।

अभियान में लोगों को जैविक व अजैविक कूड़े को अलग अलग स्थानों पर एकत्र करने एवं कूड़ादानों का प्रयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम में नोड़ल अधिकारी नीरज भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक तिवारी, पूरन सिंह रजववार, मुकेश बंगारी, दीवान सिंह गडिया, इकरार अंसारी, केवलानंद, हेमंत कुमार, बीसी नैनवाल, मशीन भैसोड़ा, ललित त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, गोपाल गिरि, व राजेंद्र सिंह आदि ने सहभागिता की।

भतरौंजखान: डीएम के निर्देश पर यहां भी सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय, पुलिस थाना, सरकारी कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने बाजार मुख्य सड़क, नालियों व गलियों की साफ सफाई की एवं आम लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। अभियान में प्रचार्या उषा डोगरा, अजय कुमार सक्सेना, उरोसी पांडे, दीपक जोशी, सुशील कुमार, गिरीश चंद्र, एसओ धर्मवीर सोलंकी, मसूर अली, साहिद, गुरमेज, जीवन फुलारा, रेखा लटवाल, राज्रेंद्र मेहरा, प्रयाग दत्त व कविता आदि ने सहयोग दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी