अल्मोड़ा के बड़े हिस्से में बत्ती गुल

खत्याड़ी सब स्टेशन में फीडर की सीटी केबल फुंक गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:22 PM (IST)
अल्मोड़ा के बड़े हिस्से में बत्ती गुल
अल्मोड़ा के बड़े हिस्से में बत्ती गुल

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: खत्याड़ी सब स्टेशन में फीडर की सीटी केबल फुंक गई। इससे पूरी लाइन जल जाने से नगर के बड़े हिस्से व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युतापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। तकनीकी टीम दिन भर लाइन की मरम्मत में जुटी रही। मगर सात घंटे बाद भी आपूर्ति बहाल न हो सकी। इधर बत्ती गुल रहने से दिनभर जनरेटर गड़गड़ाते रहे। जिससे लोग परेशान रहे।

नगर से लगे लोअर माल रोड स्थित खत्याड़ी सब स्टेशन की सीटी केबल पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे धमाके के साथ फुंक गई। शॉटसर्किट की असल वजह पता नहीं लग सकी। अलबत्ता फीडर से जुड़ी लाइन धू धू कर जल उठी। अफरा तफरी के बीच इमर्जेसी शटडाउन ले लिया गया। एसडीओ संजय अग्रवाल की निगरानी में विभागीय तकनीकी टीम लाइन दुरुस्त करने जुटी। बिजली की आपर्ति ठप होने से लगभग 20 हजार की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हो गई।

सीटी केबल फुंकने से शीतलाखेत व कैंट फिडर के साथ ही खत्याड़ी, इंदिरा कॉलोनी, लोअरमाल रोड, चौसली, चौघानपाटा, टम्टा मोहल्ला, तल्ला व मल्ला जोशीखोला, थपलिया, दुगालखोला, डुबकिया, धारानौला, आकाशवाणी व आसपास के मोहल्लों तथा माल रोड के बड़े क्षेत्र में घंटों बत्ती गुल रही। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली न रहने से जलापूर्ति भी बाधित हो गई। जिससे लोग पानी के लिए परेशान हुए।

'तकनीकी फॉल्ट आने के कारण खत्याड़ी सब स्टेशन से शटडाउन लिया गया है। उम्मीद है शाम तक आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। विभागीय कर्मी मरम्मत कार्य में लगे हुए हैं।

- संजय अग्रवाल, एसडीओ ऊर्जा'

========== =========

chat bot
आपका साथी